Sports Update!

Women T20 World Cup: जानिए कहा देख सकते है आप महिला T20 वर्ल्ड कप, मोबाइल और टीवी में

Women T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट पुरुषों की टीम ने जून में T20 वर्ल्ड कप जीता था अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम यूएई t20 विश्व कप के लिए पहुंच गई है महिला भारतीय क्रिकेट टीम इस t20 विश्व कप में भाग ले रही है जिनकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है इस t20 विश्व कप में कुल 10 टीम में भाग ले रही है इस बार इस T20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में किया गया है ए जानते हैं इस महिला t20 विश्व कप को आप अपने मोबाइल एवं टीवी में कहां देख सकते हैं। और जानेंगे भारतीय महिला टीम जो कि इस t20 विश्व कप में खेलने वाली है।

भारतीय महिला टीम

इस t20 विश्व कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है इस t20 विश्व कप का आखिरी फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा नीचे भारतीय महिला टीम जो कि इस विश्व कप के दौरान खेलने वाली है।

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

टीवी में यहां देख सकते है

2024 वूमेंस t20 विश्व कप आप अपने घर पर टीवी में देख सकते हैं जिसमें आपको इसका प्रसारण टीवी पर भारत में महिला टी20 वर्ल्ड कप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट होगा। स्टार स्पोर्ट्स सेकंड नेटवर्क पर आप t20 विश्व कप देख सकते हैं.

Women T20 World Cup

मोबाइल में यहां देखे

भारतीय महिला t20 विश्व कप आप टीवी में तो स्टार भारत के नेटवर्क पर देख सकते हैं इसके साथ-साथ आप अपने मोबाइल में फ्री में disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं इस ऐप पर आपको यह T20 महिला विश्व कप फ्री में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी इस ऐप पर 2024 पुरुषों का T20 विश्व कप भी प्रसारित हुआ था।

भारत का पहला मैच

इस t20 विश्व कप के दौरान भारतीय महिला अपना मुकाबला कल 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी के साथ खेलेगी यह मुकाबला कल 7:30 बजे आप भारत में स्पोर्ट्स नेटवर्क इसके साथ-साथ आप disney+ हॉटस्टार पर भी इसे लाइव देख सकते हे।