IPL 2025: दोस्तों इस बार 2025 के आईपीएल का सबको बेसब्री से इंतज़ार हे इस बार का आईपीएल बहुत ही रोमांचक होने वाला क्योकि इस बार मेगा ऑक्शन होने के कारण सभी टीमों में खिलाडी बदलने वाले हे इस बार आईपीएल के नियम के अनुसार सिर्फ एक टीम 4 खिलाडी को रिटेन कर सकती हे आइये जानते हे रिंकू सिंह को कोनसी टीम कर सकती हे टारगेट आइये जानते हे पूरी खबर विस्तार से ।
यह हे वह 3 टीमे
दोस्तों रिंकू सिंह भारतीय टीम के एक प्रमुख फिनिशर में गिने जाने लगे हे इन्होने KKR के साथ खेलते हुए 2023 आईपीएल में कई मैचों में फिनिशर का रोल अदा किया इस बार KKR इन्हे अपनी टीम से रिलीज़ कर सकती हे और अगर यह मेगा ऑक्शन में आते हे तो इन पर आईपीएल की तीन प्रमुख टीमों की नज़र में रहेंगे आइये जानते हे कौन हे वह तीन टीम।
RCB
RCB (रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर) जो की आईपीएल 2024 में सेमि फाइनल तक पहुंच गई थी लेकिन RR से हार गई RCB में बैटिंग लाइन अप में एक पावर हीटर बैट्समेन की आव्य्सकता हे और रिंकू सिंह से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया की अगर आपको KKR रिटेन नहीं करती हे तो आप किस टीम से खेलना चाएंगे तो रिंकू सिंह ने कहा में RCB से खेलना चाहते हे अगर रिंकू सिंह ऑक्शन में आते हे तो RCB उन्हें अपनी टीम में लेना चाहेगी ।
CSK
CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) जो की आईपीएल की एक सफल टीम हे CSK ने आईपीएल की पांच ट्रॉफी अपने नाम की हे इस बार ऑक्शन में रिंकू आते हे तो CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) रिंकू सिंह पर अपनी नज़र जमाये रखेगी रिंकू सिंह एक फिनिशर और पावर हीटर की श्रेणी में आते हे और इस टीम में एक फिनिशर और हे जो की MS DHONI हे अगर धोनी इस बार आईपीएल से सन्यास लेते हे तो CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) एक फिनिशर की जरुरत पड़ेगी ।
RR
RR (राजस्थान रॉयल्स) में वैसे तो फिनिशर और सभी प्रकार के खिलाडी जुड़े हुए लेकिन इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन होने कारण सभी टीमों में से खिलाडी रिलीज़ होंगे उसके चलते हुए RR (राजस्थान रॉयल्स) अपनी टीम की जरुरत के हिसाब से रिंकू सिंह को अपनी टीम में शामिल कर सकती हे RR (राजस्थान रॉयल्स) रिंकू सिंह को अच्छे दामों में खरीद सकती हे ।