Sports Update!

In Vs Nz 3rd Test Team : दूसरे टेस्ट में हारने के बाद अब होगा टीम में बदलाव 2 खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हे गंभीर

In Vs Nz 3rd Test Team : भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट श्रृंखला खेल रही है इस टेस्ट संख्या के दो मैच हो चुके हैं इस टेस्ट संख्या के दौरान तीन मैच खेले जाएंगे भारतीय टीम इस श्रृंखला के दौरान खेले गए 2 मैच हार चुकी है इससे भारतीय टीम पर दबाव बढ़ते हुए दिख रहा है क्योंकि भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचना है तो अब लगातार होने वाले मैचों को जितना होगा जिसके चलते हुए संभावना जताई जा रही है कि तीसरे टेस्ट के दौरान टीम मैनेजमेंट टीम में बदलाव करते हुए दिख सकती है पहले मैच में जो टीम थी उसमें बदलाव किया और दूसरे टेस्ट में दो खिलाड़ियों को मैदान में उतर टीम मैनेजमेंट तीसरे टेस्ट के दौरान भी अब बदलाव करते दिख सकती है आईए जानते हैं क्या रहेंगे बदलाव कौन से खिलाड़ियों में हो सकता है बदलाव।

पहले टेस्ट की टीम

  • Y. Jaiswal
  • R. Sharma (C)
  • V. Kohli
  • S. Khan
  • R. Pant (Wk)
  • KL Rahul
  • R. Jadeja
  • R. Ashwin
  • K. Yadav
  • J. Bumrah
  • M. Siraj

Read More-Ind Vs Sa T20 Squad : BCCI ने की साउथ अफ्रीका के खिलाफ की टीम अनाउंस, जानिए किसे मिला है मौका

दूसरे टेस्ट की टीम

  • Y. Jaiswal
  • R. Sharma
  • S. Gill
  • V. Kohli
  • R. Pant
  • W. Sundar
  • S. Khan
  • R. Jadeja
  • R. Ashwin
  • A. Deep
  • J. Bumrah

अपने ऊपर पहले एवं दूसरे टेस्ट की टीम अच्छी दोनों में ही बदलाव है संभवत संभावना है कि तीसरे टेस्ट के दौरान टीम मैनेजमेंट बदलाव करते हुए दिख सकता है हम दूसरी टीम को लेते हुए चले तो इसमें दो खिलाड़ियों को बदला जा सकता है आईए जानते हैं कौन हो सकते हैं वह दो खिलाड़ी।

आकाश दीप

आकाशदीप को पहले टेस्ट में टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया था परंतु दूसरे टेस्ट के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था यह संभावना है कि इन्हें तीसरे टेस्ट के दौरान बाहर किया जा सकता है उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में लिया जा सकता है।

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव अपने बोलिंग से मैच जीतने का दम रखते हैं यह संभावना है कि इन्हीं टीम में अगले टेस्ट के दौरान रखा जा सकता है मुख्यतः मुंबई की पिच पर स्पिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं जिसके चलते हुए कुलदीप यादव को टीम में जगह मिल सकती है।