Ind Vs Ban: अश्विन भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मेट के एक अनुभवी ऑलराउंडर जिन्होंने आज खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच शानदार सतक जड़ी यह सतक उस कंडीशन में जड़ी तब भारतीय टीम को इसकी आव्यसक्ता थी भारतीय टीम आज के इस मैच में फर्स्ट इनिंग में जल्दी ही 6 विकेट गवा चुका था उस बीच अश्विन और जडेजा ने मिलकर टीम को गंभीर परिस्थिति से बाहर निकाला आज के इस लेख में हम टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर अश्विन के टेस्ट करियर पर नजर डालेंगे हम जानेंगे की अश्विन ने कितने विकेट और कितने सतक ओर अर्ध सतक जड़े है आइए जानते हे पूरी जानकारी।
अश्विन के टेस्ट में रन और सतक
अश्विन जो की बॉलिंग के साथ साथ बैटिंग में भी माहिर है इन्होंने अपने टेस्ट करियर में 3309 रन बनाए है जिनमे आज के रन जोड़ दिए जाए तो 3,411 कुल आज तक के इतने रन इन्होंने बनाए है और इन्होंने आज की सतक जोड़ दे तो 6 सतक इन्होंने अपने टेस्ट करियर में बनाए है अश्विन जिस प्रकार टीम को हमेशा से मुसीबत के समय बैटिंग कर सही कंडीशन में पहुचाते हे अश्विन ने टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 अर्ध सतक भी बनाई है ।

अश्विन के टेस्ट में विकेट
अश्विन जो की प्रमुख रूप से बॉलिंग के लिए जाने जाते है अश्विन भारतीय टीम में टेस्ट के एक प्रमुख खिलाड़ी है इनके बगैर भारतीय टीम टेस्ट में अधूरी है अश्विन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर है इन्होंने टेस्ट में 516 विकेट लिए है. 12255 रन देकर 26166 इतनी बोल में 100 मैच में 189 इनिंग में अश्विन के यह रिकॉर्ड बताते है की अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में किस उंचाई पर है अगर सीरीज के दौरान 12 विकेट और लेते हे तो यह भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे ।