Sports Update!

Ind Vs Ban: अश्विन ने लगाए है इतने टेस्ट सतक, विकेट लेने में भी सबसे आगे

Ind Vs Ban: अश्विन भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मेट के एक अनुभवी ऑलराउंडर जिन्होंने आज खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच शानदार सतक जड़ी यह सतक उस कंडीशन में जड़ी तब भारतीय टीम को इसकी आव्यसक्ता थी भारतीय टीम आज के इस मैच में फर्स्ट इनिंग में जल्दी ही 6 विकेट गवा चुका था उस बीच अश्विन और जडेजा ने मिलकर टीम को गंभीर परिस्थिति से बाहर निकाला आज के इस लेख में हम टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर अश्विन के टेस्ट करियर पर नजर डालेंगे हम जानेंगे की अश्विन ने कितने विकेट और कितने सतक ओर अर्ध सतक जड़े है आइए जानते हे पूरी जानकारी।

Table of Contents

अश्विन के टेस्ट में रन और सतक

अश्विन जो की बॉलिंग के साथ साथ बैटिंग में भी माहिर है इन्होंने अपने टेस्ट करियर में 3309 रन बनाए है जिनमे आज के रन जोड़ दिए जाए तो 3,411 कुल आज तक के इतने रन इन्होंने बनाए है और इन्होंने आज की सतक जोड़ दे तो 6 सतक इन्होंने अपने टेस्ट करियर में बनाए है अश्विन जिस प्रकार टीम को हमेशा से मुसीबत के समय बैटिंग कर सही कंडीशन में पहुचाते हे अश्विन ने टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 अर्ध सतक भी बनाई है ।

Ind Vs Ban

अश्विन के टेस्ट में विकेट

अश्विन जो की प्रमुख रूप से बॉलिंग के लिए जाने जाते है अश्विन भारतीय टीम में टेस्ट के एक प्रमुख खिलाड़ी है इनके बगैर भारतीय टीम टेस्ट में अधूरी है अश्विन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर है इन्होंने टेस्ट में 516 विकेट लिए है. 12255 रन देकर 26166 इतनी बोल में 100 मैच में 189 इनिंग में अश्विन के यह रिकॉर्ड बताते है की अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में किस उंचाई पर है अगर सीरीज के दौरान 12 विकेट और लेते हे तो यह भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे ।