Ind vs Ban: भारतीय टीम बांग्लादेश से टेस्ट खेलने के लिए चेन्नई के ग्राउंड पर जमकर प्रैक्टिस में लग गई हे यह मैच कल से भारतीय टीम खेलने वाली हे बांग्लादेश की टीम भी चेन्नई में प्रैक्टिस करते दिखी हे इस बार भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने टीम में 2 यंग खिलाडी जो की टीम में ओपनर की भूमिका निभाते हे उन्हें मौका मिला हे अब सभी फेन्स के मन में सवाल उठ रहा हे की कप्तान रोहित शर्मा के साथ कल के मैच में ओपनिंग कौन करेगा आइये जानते हे पूरी खबर विस्तार से की यशस्वी या गिल में से कौन कर सकता हे ओपनिंग।
रोहित के साथ कौन करेंगे ओपनिंग
दोस्तों भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हर फॉर्मेट में ओपनिंग करते हे इन्होने हाल ही में T20 विश्वकप के बाद T20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था अब टेस्ट जो की कल से बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाला हे उसमे सभी के मन में यह विचार आ रहा हे की रोहित शर्मा के साथ कल के मैच में ओपनिंग कौन करेंगे यशस्वी जैस्वाल या शुभमन गिल यह दोनों ही ओपनिंग भारतीय टीम में करते हे ।
यशस्वी या गिल
यशस्वी जैस्वाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के दौरान कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये थे इन्होने टेस्ट में बैक टू बैक डबल सेंचुरी बना कर टेस्ट कर्रिएर में अच्छी शुरुआत की वही दूसरे भारतीय यंग ओपनर शुभमन गिल जो की भारतीय टीम में ज़िम्बाम्ब्वे के खिलाफ कप्तान भी रह चुके हे इनका भी टेस्ट करियर शुरुआत से अच्छा रहा हे ।
यह भी पड़े –Ind vs Ban: इस टेस्ट सीरीज़ में अश्विन तोड़ सकते हे यह 4 महा रिकॉर्ड, जानिए कौन से हे वो रिकॉर्ड
रोहित साथ यशस्वी
दोस्तों रोहित और यशस्वी की जोड़ी हमने इंग्लैंड के खिलाफ देखि ही थी जिसमे यशस्वी ने बहुत अच्छे तरीके से बैटिंग की थी कल के मैच में यशस्वी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर उतर सकते हे ।
रोहित साथ गिल
रोहित शर्मा और गिल 2022 से ओपनिंग करते आ रहे हे गिल को कल के मैच में अगर ओपनिंग नहीं मिलती हे तो उन्हें टीम में फर्स्ट डाउन पर बैटिंग करने का मौका मिल सकता हे ।