IND VS BAN T20 : भारतीय team हाल ही में बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है इस टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ ही T20 की सीरीज खेलेगी इस T20 सीरीज के भारतीय टीम तीन मुकाबले खेलेगी जिसमें से पहला मुकाबले मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होगा इस बार बीसीसीआई अपने एक खिलाड़ी को इस T20 सीरीज के दौरान 2023 से नहीं खेला उस खिलाड़ी को इस सीरीज में वापसी करा सकती है इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था विश्व कप के दौरान आईए जानते हैं कैसी रहेगी भारतीय टीम के प्लेइंग 11 तथा कौन है वह खिलाड़ी जिसकी वापसी बीसीसीआई करा सकती है।
ऐसी रहेगी भारतीय टीम
बीसीसीआई इस बार यंग खिलाड़ियों को टीम में ज्यादा मौका दे रहा है भारतीय टीम टेस्ट समाप्त होने के बाद 7 अक्टूबर से बांग्लादेश के साथ ही भारत में तीन T20 मुकाबले खेलेगी इस T20 मुकाबले की टीम का अनाउंसमेंट बीसीसीआई से आया तो नहीं है परंतु आपको नीचे संभावित भारतीय टीम जो कि बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकती है T20 में वह नीचे है।
संभावित टीम 15 का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (C) ,यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड ,हार्दिक पांड्या , ईशान किशन ,रिंकू सिंह, तिलक वर्मा ,कुलदीप यादव ,मोहम्मद सिराज ,अक्षर पटेल ,अर्शदीप सिंह ,खलील अहमद ,वाशिंगटन सुंदर ,श्रेयस अय्यर,आवेश खान।
यह मात्र एक T20 की संभावित टीम है जो कि बांग्लादेश के ऐसी दिख सकती है सीरीज का कप्तान भी सूर्यकुमार यादव को ही बनाया जा सकता है।
इस खिलाड़ी की होगी वापसी
2023 वनडे विश्व कप खेलने के बाद इस खिलाड़ी ने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भारतीय टीम के लिए नहीं खेला हे यह खिलाड़ी और कोई नहीं वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले ईशान किशन है ईशान किशन ने 2023 विश्व कप के बाद एक भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है इशान किशन इस बार आईपीएल 2024 में भी कुछ खास नहीं कर पाए परंतु इन्होंने दिलीप ट्रॉफी में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस किया अब ईशान किशन की संभावना बांग्लादेश के खिलाफ जो T20 की सीरीज खेली जानी है उस T20 सीरीज में इनकी वापसी हो सकती है।
ईशान के नाम यह रिकॉर्ड
ईशान किशन अपनी बल्लेबाजी के लिए बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं ईशान किशन ने वनडे फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाकर उन दिग्गज खिलाड़ी में अपना नाम दर्ज करवाया जिन्होंने वनडे फॉर्मेट डबल सेंचुरी लगाई है ईशान किशन की संभावना जताई जा रही है की इनकी वापसी T20 सीरीज के दौरान हो सकती है जो की बांग्लादेश 7 अक्टूबर से खेली जाएगी।