Sports Update!

Ind Vs Ban T20: यह रहेगी भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ T20 में , जानिए कब हे मैच

Ind Vs Ban T20: भारतीय टीम 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही हे यह टेस्ट सीरीज़ 1 अक्टुंबर  को समाप्त हो जाएगी इस सीरीज़ के तुरंत बाद भारतीय टीम बांग्लादेश से T20 सीरीज़ खेलेगी यह T20 सीरीज़ भारत में ही होगी यह सीरीज़ 7 अक्टुंबर से खेली जाएगी इस सीरीज़ में कुल 3 मैच खेले जाने वाले हे आइये जानते हे पूरी खबर विस्तार से ।

इस दिन होगा पहला मैच 

दोस्तों बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम T20 सीरीज का पहला मैच 7 तारिक को खेलेगी इस सीरीज़ में कुल 3 मैच खेले जायेंगे जिसमे  पहला मैच 7 तारिक को खेला जायेगा वही दूसरा मैच 9 अक्टुंबर को और तीसरा मैच 12 अक्टुंबर को खेला जायेगा इस सीरीज़ के तीनो मैच भारत मे ही खेले जायेंगे आइये जानते भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ की ।

बांग्लादेश के खिलाफ T20 टीम 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद T20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था उसके बाद भारतीय टीम ने 2 देशो से t20 सीरीज़ खेली इन सीरीज़ में ज़िम्बाम्ब्वे के खिलाफ शुभमन गिल ने कप्तानी की थी उसके बाद श्रीलंका के खियलफी खेली गई T20 सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी करी अब टीम बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज़ खेलने वाली हे इस सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव को BCCI कप्तानी सोप सकती हे । आइये जानते हे भारतीय संभावित  टीम बांग्लादेश के खिलाफ ।

सूर्यकुमार यादव ( कप्तान ) शुभमन गिल , यशस्वी जयसवाल, KL राहुल , ईशान किशन (wk), रिंकू सिंह , हार्दिक पंड्या , अक्षर पटेल , अर्शदीप सिंह , मोह्हमद सिराज , जसप्रीत बुमराह , खलील अहमद, कुलदीप यादव , रवि बिश्नोई , अभिषेक शर्मा ।

Ind Vs Ban T20

यह T20 टीम संभावित हे जो की बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकती हे इस टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी जा सकती हे ।

ईशान किशन की वापसी इस बार

ईशान किशन 2023 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम से जुड़ नहीं पाए  अब कहा जा रहा हे की ईशान किशन इस बार भारतीय टीम में वासी कर सकते हे ईशान किशन को BCCI बांग्लादेश के खिलाफ विकेट कीपर के रूप में इन्हे मौका दे सकता हे ।