Ind Vs Ban Test भारतीय टीम अपनी टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई हे यह टेस्ट सीरीज़ 19 तारीख से खेली जाने वाली हे इस सीरीज़ में भारतीय टीम के सिलेक्शन में कई ऐसे खिलाडी हे जिन्हे टीम में एक नै जिम्मेदारी दी जाने वाली हे इस बार का सिलेक्शन कुछ लग रणनीति के साथ किया गया हे इसमें भारतीय टीम के एक प्रमुख कीपर का प्लेइंग 11 में खेलने पर संसय बना हे । आज के इस लेख में हम जानेंगे की भारतीय टीम की क्या रहेगी प्लेइंग 11 आइये जानते हे पूरी खबर विस्तार से ।
भारतीय टीम का चुना गया 15 का स्क्वाड
दोस्तों भारतीय टीम का स्क्वाड अनाउंस हो गया जिसमे भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने इस बार कई सरे अहम बदलाव किये हे जैसे की नए यंग खिलाड़ियों को मौका देना एक ऐसे खिलाडी को टीम में जगह देना जिसने 1 साल से कोई इंटरनेशनल टेस्ट नहीं खेला इस प्रकार के कई सारे बदलाव किये गए हे निचे भारतीय टीम का सेलेक्ट स्क़ॉड ।
रोहित शर्मा (क), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (WK), ध्रुव जुरेल (WK), आर. अश्विन, आर. जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ की प्लेइंग 11
भारतीय टीम इंग्लैंड के बाद अब बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज़ खेलने वाली हे इस बिच भारतीय टीम ने t20 वर्ल्ड कप और कई सारी सीरीज़ खेली हे जिसमे अभी बीती हुई सीरीज़ भारतीय टीम ने श्रीलंका के साथ खेली थी उसमे भी T20 सीरीज़ और वनडे सीरीज़ खेली थी उस सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम सिर्फ t20 सीरीज़ ही अपने नाम कर पायी अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलने वाली हे जिसका स्कॉयड जारी हो गया हे ।
यह भी पड़े –Ind Vs Ban Test 2024: जानिए क्यों नहीं मिला ईशान को मौका,क्या अब कभी नहीं देंगे गौतम इन्हे मौका
यह हो सकती संभावित प्लेइंग 11
- रोहित शर्मा (क)
- यशस्वी जायसवाल
- विराट कोहली
- केएल राहुल
- सरफराज खान
- ध्रुव जुरेल
- अक्षर पटेल
- आर. अश्विन
- आर. जडेजा
- आकाश दीप
- जसप्रीत बुमराह
यह टीम भारतीय टीम की संभावित टीम हो सकती हे