Ind Vs Sa T20 Squad : भारतीय टीम अभी हाल में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट श्रृंखला खेल रही है इस टेस्ट श्रृंखला के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ T20 मैचों कि श्रृंखला खेलेगी यह श्रृंखला साउथ अफ्रीका में खेली जाएगी इस श्रृंखला के दौरान चार T20 मैच खेले जाएंगे भारतीय टीम से इस संख्या के दौरान सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव ने पिछले t20i सीरीज जो कि बांग्लादेश के साथ थी एवं श्रीलंका के साथ खेली गई सीरीज में भी कप्तानी की थी आईए जानते हैं की इस श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम जो कि बीसीसीआई ने अनाउंस कर दीजिए उसे टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी है।
Ind Vs Sa T20 Squad
भारतीय टीम एवं साउथ अफ्रीका टीम 8 नवंबर 2024 से T20 सीरीज खेलने वाली है यह सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली जाएगी इस श्रृंखला में कुल चार मैच होंगे भारतीय टीम में इस बार टीम में विजय कुमार वयस्क और रमनदीप सिंह को भी जगह दी गई है यह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हैं यह मुख्यतः तेज गेंदबाज किस श्रेणी में आते हैं।
स्क्वाड
SURYAKUMAR YADAV (C)
ABHISHEK SHARMA
SANJU SAMSON (WK)
RINKU SINGH
TILAK VARMA
JITESH SHARMA (WK)
HARDIK PANDYA
AXAR PATEL
RAMANDEEP SINGH
VARUN CHAKARAVARTHY
RAVI BISHNΟΙ
ARSHDEEP SINGH
VIJAYKUMAR VYSHAK
AVESH KHAN
YASH DAYAL
यह ऊपर दिया गया स्क्वाड बीसीसीआई द्वारा चयन किया गया है इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका की श्रृंखला के लिए इस संख्या के दौरान विकेट कीपर के रूप में संजू सैमसन एवं जितेश शर्मा का चयन किया गया है।
भारतीय टीम में अब यंग खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जब से भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर बने हैं तब से ही भारतीय टीम में यंग खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं पिछले मैच के दौरान मयंक यादव एवं नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह दी गई थी और इस श्रृंखला के दौरान भी रमनदीप सिंह एवं विजय कुमार वयस्क को भी टीम में जगह दी गई है।
इस श्रृंखला के दौरान तिलक वर्मा की भी वापसी होते हुए दिखेगी तिलक वर्मा को पिछले कई मैचों में चयनित नहीं किया गया था इसके कई कारण हो सकते हैं Tilak Verma बीसीसीआई द्वारा आयोजित दूसरे टूर्नामेंट भी खेल रहे थे।