IPL 2025 आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अब नजदीक आने वाला है इस बार बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन नियम में 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम लागू किया है इसमें कोई पाबंदी नहीं है टीम्स चाहे तो 6 ही इंटरनेशनल खिलाड़ी या 6 ही भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है आईपीएल 2025 में 6 ऐसे कप्तान है जो की अपनी टीम के हीरे माने जाते हैं यह 6 कप्तान इस बार 18 करोड़ से ऊपर में रिटेन हो सकते हैं आइए जानते हैं कौन से वह 6 कप्तान है।
यह है वह 6 कप्तान
आईपीएल 2025 में एक बार रिटेंशन नियम के अनुसार कोई भी आईपीएल फ्रेंचाइज छह खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है जिसके चलते हुए टीमें में अपने कप्तान को भी रिटेन करना चाहेगी। आइए जानते है कोन हो सकते वह 6 कप्तान
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने 2024 आईपीएल के दौरान आईपीएल ट्रॉफी जीती थी उसके बाद अब मेगा ऑक्शन होने वाला हे आईपीएल 2025 के लिए इस मेगा ऑक्शन में टीम 6 खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है जिसके चलते kkr कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन करते नजर आ सकती है।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या जिन्हे 2024 में मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था जिससे पता चलता है की मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को टीम में लाना चाहती थी अब इस ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पांड्या को रिटेन करना चाहेगी।
संजू सैमसन
संजू सैमसन के कप्तानी में टीम 2022 में फाइनल तक पहुंचा पाई थी उसके बाद 2024 में भी सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन अवस्य करना चाहेगी।
शुभमन गिल
हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने के बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था उसके बाद से शुभमन गिल चर्चा में रहे गिल को गुजरात टाइटंस रिटेन करते नजर आ सकती है।
ऋतुराज गायकवाड
शुभमन गिल की तरह ही इन्हे में csk का नया कप्तान बनाया गया था उसके बाद इनके आईपीएल 2024 में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन थे ऋतुराज को csk रिटेन करते नजर आने वाली है यह संभावना जताई जाती है।
पेट कमिंस
पेट कमिंस जिनकी कप्तानी में srh फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी परन्तु kkr से फाइनल हार गई थी srh ने इन्हे 2024 ऑक्शन में सबसे ज्यादा दामों में खरीद था इन्हे srh रिटेन करते नजर आ सकती है।