Sports Update!

Ishan Kishan का हुआ इंटरनेशनल करियर खत्म, BCCI ने दे दी चेतावनी

Ishan Kishan: Ishan Kishan जिन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था 2023 विश्व कप के बाद एक t20 सीरीज के दौरान उस सीरीज के बाद से Ishan Kishan की वापसी भारतीय टीम में नहीं हुई है Ishan Kishan को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्टैक्ट से भी बाहर कर दिया था उसके बाद से ईशान किशन की वापसी नहीं हुई है आइए जानते हैं ईशान किशन के बारे में क्यो नही मिल रहा टीम में मोका ।

ईशान किशन का इंटरनेशनल करियर खत्म

Ishan Kishan उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाई है इशान किशन 2023 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं इस विश्व कप के बाद इन्होंने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के साथ एक सीरीज खेली थी उसके बाद इन्होंने एक भी सीरीज नहीं खेली।

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ T20 तथा वनडे सीरीज एवं T20 वर्ल्ड कप जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 सीरीज श्रीलंका के साथ वनडे एवं T20 सीरीज एवं हाल ही में चल रही टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ इन्हें बीसीसीआई ने किसी भी सीरीज में मौका नहीं दिया अब भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है । इस सीरीज के बाद 6 अक्टूबर से भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ ही तीन T20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है ।

यह भी पड़े –IPL 2025 मुंबई इंडियंस के ये चार हीरे हो सकते हे रिटेन, नीलामी से पहले होंगे रिटेन

इस T20 सीरीज का बीसीसीआई ने स्क्वाड कर दिया हे अनाउंस कर दिया है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश के T20 के लिए कहां जा रहा था कि Ishan Kishan की वापसी बीसीसीआई इस T20 सीरीज में करा सकता है लेकिन इस स्क्वाड में भी Ishan Kishan का नाम नही शामिल है।
जिससे लोगों को मन में विचार आ रहा है की क्या ईशान किशन का करियर खत्म हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप ट्रॉफी के कारण ईशान किशन को टीम में नहीं लिया गया इसलिए इस बार टीम में बहुत सारे यंग खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Ishan Kishan

यह हे भारतीय टीम का स्क्वाड

Suryakumar Yadav (c), Abhishek Sharma, Sanju Samson (wk), Rinku Singh, Hardik Pandya, Riyan Parag, Nitish Kumar Reddy, Shivam Dube, Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Varun Chakaravarthy, Jitesh Sharma (wk), Arshdeep Singh, Harshit Rana, Mayank Yadav.

यह इस बार भारतीय टीम का T20 स्क्वाड है जो कि बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से खेलेगा।