Sports Update!

MI Retained Players 2025: रोहित PBKS में, ईशान RCB में, सूर्यकुमार,हार्दिक हो सकते हे रिटेन जानिए पूरी खबर

MI Retained Players 2025 इस बार आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला हे इस दौरान सभी आईपीएल फ़्रेंचाइज़ अपनी तैयारी में जूट गई हे जिसमे से एक आईपीएल फ़्रेंचाइज़ हे मुंबई इंडियंस इस बार मुंबई इंडियंस से जुडी कई सारी खबर निकल रही हे जिसमे कई सारे खिलाड़ियों को रिलीज़  और रिटेन खबर निकल कर आ रही हे आज के इस आर्टिकल में जानेंगे को कोनसे खिलाडी मुंबई इंडियंस रिटेन और रिलीज़ कर सकती हे आइये पूरी खबर विस्तार से पड़ते हे ।

यह 4 खिलाडी हो सकते हे रिटेन 

इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन के रूल के अनुसार एक टीम सिर्फ अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हे और बाकी खिलाड़ियों को रिलीज़ करना  होगा इसी बिच आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस अपनी टीम में से 4 प्रमुख खिलड़ियों को रिटेन कर सकती हे इन खिलाड़ियों का जिक्र आकाश चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर किया हे ।

रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल ट्रॉफी अपनी कप्तानी के दौरान जीतवाई हे और इन्होने हाल में ही T20 वर्ल्ड कप जीतवा कर अपनी नाम वैल्यू बड़ा ली हे अगर यह खुद से मुंबई इंडियंस नहीं छोड़ते हे तो इन्हे मुंबई इंडियंस रिलीज़ कर सकती हे ।

जसप्रीत बुमराह 

जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज़ो में शामिल हे और यह मुंबई इंडियंस से काफी लम्बे समय से जुड़े हे मुंबई इंडियंस अपने प्रमुख गेंदबाज़ को टीम में रखना चाहेगी ।

सूर्यकुमार यादव 

सूर्यकुमार यादव जो को T20 फॉर्मेट के किंग कहे जाते हे इन्होने मुंबई इंडियंस को कई सारे मैच अपनी बल्लेबाज़ी के दम से जितवाए हे मुंबई इंडियंस इन्हे भी रिटेन करना चाहेगी ।

हार्दिक पंड्या 

2024 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या जिन्होंने गुजरात को कप्तानी करते हुए 1 आईपीएल ट्रॉफी जीत वाई थी और इन्हे मुंबई इंडियंस ने 2024 में अपनी टीम में शामिल किया था  इन भी मुंबई इंडियंस रिटेन कर सकती हे ।

यह चारो नाम सिर्फ संभावित हे इनका जिक्र आकाश चोपड़ा और कई खिलाड़ियों ने किया हे ।

MI Retained Players 2025

रोहित PBKS में

रोहित शर्मा को वैसे तो मुंबई इंडियंस रिटेन करना चाहेगी परन्तु अगर किसी कारण वस अगर रोहित को मुंबई रिटेन नहीं करती हे और अगर रोहित ऑक्शन में आते हे तो उन्हें PBKS अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी क्योकि एक इंटरव्यू के दौरान प्रीति जेंटा ने कहा था को अगर रोहित ऑक्शन में आते हे तो उन्हें हम अपनी टीम में लेना चाहेंगे ।

यह भी पड़े –Ind vs Ban Test: टीम में लेने के बाद भी नहीं बनेंगे Playing 11 का हिस्सा, गौतम गंभीर ने कहा साफ ,जानिए कौन हे वह खिलाडी

ईशान RCB में

ईशान किशन जो को अच्छे विकेट कीपर को श्रेणी में आते हे अगर मुंबई इंडियंस इन्हे रिलीज़ करती हे तो RCB इन्हे अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी क्योकि RCB के विकेट कीपर ने 2024 आईपीएल के दौरान सन्यास का एलान कर दिया था ।

Leave a Comment