Sports Update!

MS DHONI IPL 2025: धोनी खेलेंगे आईपीएल 2025 का सीजन, UnCapped प्लेयर का करेंगे रोल अदा जानिए खबर

MS DHONI IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 2025 में आईपीएल में भाग ले सकते हैं। बीसीसीआई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुरोध पर पुराने रिटेंशन नियम को पुनः लाने की योजना बना रहा है। इस नियम के में CSK धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रख सकता है। यह नियम पहले 2021 में समाप्त हुआ था लेकिन इसके फिर से लागू होने से धोनी के लिए खेलना संभव हो सकता है ऐसे में क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए यह एक रोमांचक स्थिति है

धोनी खेलेंगे आईपीएल 2025 

कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल खेलने का फैसला बीसीसीआई के ऊपर निर्भर करता दिख रहा है अब बीसीसीआई फैसला करेगी की महेंद्र सिंह धोनी 2025 के आईपीएल में खेल सकते हैं या नहीं संभावना तो यही है कि महेंद्र सिंह धोनी 2025 का आईपीएल खेलते दिख सकते हैं ।

अनकैप्ड खिलाड़ी धोनी

बीसीसीआई चेन्नई सुपर किंग के अनुरोध पर पुराने नियमों को आईपीएल 2025 में जोड़ सकता है उसे नियम में एक नियम यह भी था अनकैप्ड खिलाड़ी का मतलब यह होता है कि जो खिलाड़ी प्रेजेंट टाइम में भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेलता अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में हमें महेंद्र सिंह धोनी दिख सकते हैं अगर यह नियम बीसीसीआई लागू करता है तो।

धोनी के बनाए गए नए कप्तान होंगे रिटेन 2025 आईपीएल में

महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग से 2024 आईपीएल के दौरान कप्तानी ऋतुराज गायकवाड को सौपी थी ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी के दौरान चेन्नई सुपर किंग आईपीएल 2024 में प्वाइंट टेबल पर बनी रही थी लेकिन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से मैच हारने के बाद टॉप 4 से बाहर हो गई थी ।

ऋतुराज गायकवाड को इस बार चेन्नई सुपर किंग इस बार होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान रिटेन कर सकती है ऋतुराज गायकवाड के साथ-साथ तीन खिलाड़ी और ऐसे हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग रिटेन कर सकती है आइए जानते हैं कौन है वह तीन खिलाड़ी।

रविंद्र जडेजा

ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा 2025 आईपीएल नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग से रिटेन हो सकते हैं रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं यह मुख्य तौर पर स्पिन गेंदबाज और बैट्समैन है इनकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 आईपीएल के दौरान अपने आईपीएल की पांचवी ट्रॉफी जीती थी इन्होंने आखिरी दो बोलों में 10 रन बनाकर टीम को वह में जितवाया था चेन्नई सुपर किंग इन्हें रिटेन कर सकती है।

यह भी पड़े –IPL 2025 मुंबई इंडियंस के ये चार हीरे हो सकते हे रिटेन, नीलामी से पहले होंगे रिटेन

मधिश पथिराणा
श्रीलंका गेंदबाज जो की मलिंगा की तरह ही यॉर्कर फेंकने में माहिर हे इन्होंने 2024 आईपीएल के दौरान मात्र 8 ही मैच खेले थे और इनके नाम 14 विकेट थे चेन्नई सुपर किंग इन्हें 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन होने से पहले ही रिटेन कर सकती है ।

MS DHONI IPL 2025

शिवम दुबे

शिवम दुबे 2024 t20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम में शामिल हुए थे इन्होंने 2024 2023 आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स में बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस दिया जिसके तहत 2024 विश्व कप मैं इन्हें टीम में जगह मिली थी इस बार शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में जो मेगा ऑप्शन होने वाला है उसे मेघा ऑप्शन से पहले इन्हें भी चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन कर सकती है।

इस बार आईपीएल 2025 के दौरान बीसीसीआई मिनी ऑक्शन न करने की बजाय आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन कर आएगी इस मेगा ऑक्शन का नियम अभी तक तो बीसीसीआई ने जारी नहीं की है पर इस बार हर टीम से चार खिलाड़ी रिटेन हो सकते हैं और बाकी जितने भी खिलाड़ी है उन्हें सबको मेगा ऑक्शन में जाना होगा। इस मेगा ऑक्शन में सभी टीमो के खिलाडी आईपीएल २०२५ मेगा ऑक्शन के दोरान ऑक्शन में दिखेंगे उस में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडी भी शामिल रहेंगे.