Sports Update!

Virat Kohli Networth: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी ओर महंगी कार, जानिए विराट की संपत्ति के बारे में

Virat Kohli Networth: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा नाम है जो की सबसे प्रसिद्ध वाला है विराट कोहली काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते हैं विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 2008 से प्रारंभ हुआ था जब से अभी तक विराट कोहली की नेटवर्थ बहुत ही ज्यादा हो गई है आज के इस लेख में हम विराट कोहली की नेटवर्थ के बारे में चर्चा करेंगे एवं कर कलेक्शन एवं ब्रांड एंडोर्समेंट एवं संपत्ति सबके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

विराट कोहली नेटवर्थ

विराट कोहली की वर्तमान समय में लगभग नेटवर्क 1000 करोड़ के आसपास बताई जाती है यह दूसरे क्रिकेटरों के सामने उन्हें भारत में सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक बनती है विराट कोहली अपने क्रिकेट करने के साथ-साथ एडवर्टाइजमेंट के से भी पैसे कमाते हैं।

Virat Kohli को आईपीएल टीम भी फीस पे करती है एवं इसके साथ-साथ भारत में विभिन्न टूर्नामेंट जैसे ऑडी T20 एवं टेस्ट में खेलने के लिए भी बीसीसी इन्हें फीस पे करती है।

Car Collection

विराट कोहली को कार कलेक्शन का बहुत ही ज्यादा शौक है विराट कोहली के कार कलेक्शन में महंगी महंगी गाड़ियां शामिल है। विराट कोहली कार कलेक्शन में कुछ महंगी गाड़ियां जैसे बीएमडब्ल्यू एस ऑडी Q7 एवं रेंज रोवर वॉग मर्सिडीज़ एक विभिन्न प्रकार की महंगी गाड़ियां शामिल है।

Read More-Rohit Sharma Networth: इतनी प्रोपर्टी और इतनी Cars है रोहित शर्मा के पास, एक कार ऐसी जो की किसी के पास नही

Virat Kohli Property

विराट कोहली की प्रॉपर्टी की बात करें तो विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान विदेशों में तथा भारत में कहीं जगह एवं मुंबई में कहीं अपार्टमेंट एवं फार्म हाउस खरीदे हैं जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ के आसपास है।

विराट केवल एक सफल क्रिकेटर नहीं बल्कि इसके साथ-साथ एक कुशल व्यवसाय भी है इनकी कर कलेक्शन एवं संपत्ति दर्शाती है कि यह अपने जीवन में व्यवसाय रूप से भी सफल है उन्होंने कई ब्रांडों के साथ हिस्सेदारी भी कीहै।